खास बातें दो सौ यूनिट से कम बिजली खर्च करने वालों का बिल शून्य आया अक्टूबर महीने की बिजली खपत में और कमी आएगी दिल्ली में कुल 52,27,857 घरेलू बिजली कनेक्शनदेश की राजधानी दिल्ली में हर चौथा परिवार मुफ्त बिजली का फायदा उठा रहा है. बिजली कंपनियों के सितंबर महीने के आंकड़ों के मुताबिक कुल 28 प्रतिशत परिवारों को मुफ़्त बिजली मिल रही है. दिल्ली में कुल 52,27,857 घरेलू बिजली कनेक्शन या परिवार हैं जिसमें से 14,64,270 परिवारों का बिजली बिल शून्य आया है. सितंबर महीनों के आंकड़ों के मुताबिक BSES राजधानी के क्षेत्र में कुल 22,03,536 घरेलू कनेक्शन थे जिसमें से 6,14,910 यानी 28 फीसदी परिवारों का बिल शून्य रहा. VIDEO : मकान मालिकों के बाद किरायेदारों को भी फ्री बिजली का लाभ
Source: NDTV October 09, 2019 18:00 UTC