दिल्ली की पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का शनिवार को निधन हो गया. 3 बार मुख्यमंत्री, एक बार राज्यपाल और सांसद रहीं शीला दीक्षित का निधनशीला दीक्षित (Sheila Dikshit) के निधन के बाद अब दिल्ली कांग्रेस इकाई के सामने दो चुनौतियां हैं. नेता ने कहा, ‘दीक्षित के अचानक निधन से दिल्ली कांग्रेस बुरी तरह से प्रभावित हुई है जो इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थी. अब पार्टी को चुनाव से पहले संगठन का नेतृत्व करने के लिए एक नये नेता की तलाश करनी होगी. (इनपुट-भाषा)Video: शीला दीक्षित को पसंद थी दिल्ली में कांग्रेस के पुनरुत्थान की चुनौती
Source: NDTV July 20, 2019 20:56 UTC