दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने रविवार को ऐलान किया कि राजधानी में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर सभी बुजुर्गों, विधवाओं व दिव्यांगों की पेंशन राशि को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे विवरण व मसौदे के साथ इस मुद्दे को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी. वहां मौजूद लोगों ने भाजपा व आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट देने का संकल्प भी लिया. अमित शाह बोले- 'दिल्ली की टुकड़े-टुकड़े गैंग को सबक सिखाना चाहिए'चोपड़ा ने यह भी कहा कि बकायदा दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका के जवाब में दिल्ली सरकार ने इस बात को माना है कि सरकार निर्धारित लक्ष्य को पूरा नही कर सकी. यह पूरे तरीके से साबित करता है कि दिल्ली सरकार सिर्फ विज्ञापनों के जरिए वाहवाही लूटने का काम कर रही है और जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
Source: NDTV December 29, 2019 15:00 UTC