दिल्ली में जामा मस्जिद के पास से दो आतंकी गिरफ्तार, पुलिस का दावा- दिल्ली में हमले की नहीं थी साजिश - News Summed Up

दिल्ली में जामा मस्जिद के पास से दो आतंकी गिरफ्तार, पुलिस का दावा- दिल्ली में हमले की नहीं थी साजिश


नेशनल डेस्क/ नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार रात लालकिले के पास दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। दोनों जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट (आईएसजेके) आतंकी संगठन के सदस्य हैं। पुलिस के मुताबिक, इनकी दिल्ली में हमले की कोई साजिश नहीं थी। इन्होंने उत्तरप्रदेश से हथियार खरीदे और कश्मीर जाने की फिराक में थे। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम परवेज और जमशेद हैं। परवेज के भाई को जनवरी में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। वह हिजबुल का आतंकी था और बाद में आईएसजेके से जुड़ गया था।आतंकियों ने किए अहम खुलासेपुलिस ने बताया कि वे कश्मीर के शोपियां के रहने वाले हैं। दोनों ने इंजीनियरिंग की है। दोनों ने कई अहम खुलासे भी किए हैं। आतंकियों के मुताबिक, उमर इब्न नजीर आईएसजेके का मौजूदा चीफ है। दूसरे नंबर पर आदिल ठोकर है और उसी के कहने पर दोनों आतंकी काम कर रहे थे। लेकिन वे दिल्ली में किसी घटना को अंजाम देना नहीं चाहते थे। वे यहां से कश्मीर जाने की फिराक में थे।


Source: Dainik Bhaskar September 07, 2018 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...