आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने दिल्ली वासियों से कहा है कि कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें. कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन विधानसभा के वार्ड 77 के अध्यक्ष विपिन खन्ना को अपना वार्ड अध्यक्ष बताया. ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की एक लिस्ट जारी की थी. त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति आज इतनी खराब हो चुकी है कि, उनके पास वार्ड स्तर के लिए भी कार्यकर्ता नहीं बचे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें.
Source: NDTV January 08, 2019 17:03 UTC