लड़की का आरोप है कि उसे उबर से कोई खास मदद नहीं मिली, पुलिस ने भी केस दर्ज करने में छह घंटे लगा दिए. शालिनी (बदला हुआ नाम) है के जरिए हम आपको उनके साथ हुई डरावनी घटना के बारे में बताते हैं. उसके बाद कुछ मतलब नहीं कि मैं घर सेफ पहुचीं या नहीं, मुझे कैब मिली या नहीं.' इस मामले में उबर की प्रवक्ता दिशा लूथरा ने अपने बयान में कहा कि 'जो भी हुआ वह किसी भी हालत में स्वीकार नहीं है और इसके लिए ऐप में कोई जगह नहीं है. VIDEO : ओला कैब में किया गैंग रेपदिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
Source: NDTV May 07, 2019 13:52 UTC