खास बातें फेसबुक लाइव करते हुए शख्स ने खुद को लगाई आग पीड़ित शख्स के पिता की 3 लड़कों ने की थी पिटाई पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से परेशान था शख्सप्रेम नगर थाने में एक शख्स ने फेसबुक लाइव करते हुए खुद को थाने के अंदर ही आग लगा ली.आग लगाने वाले शख्स का नाम आशू आर्या है. उसका कहना है कि दशहरे के दिन उसके पिता यादराम को तीन लड़कों अमरदीप डबास, राजेन्द्र और हरदीप डबास ने बुरी तरह मारा था. आशू का आरोप है कि संदीप ने कोई कार्रवाई नहीं की और 2 दिन से वो उसका फोन भी नहीं उठा रहे थे. आशू को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुरी तरह जली हालत में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि हेड कांस्टेबल संदीप का 2 दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था, वो घायल हो गया है.
Source: NDTV October 12, 2019 09:22 UTC