नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों की आंच सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली, कानून के विरोध और पक्ष में सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट किए गए. साथ ही कई पोस्ट पुलिस की कार्रवाई और हिंसक प्रदर्शन को लेकर भी सामने आए. वीडियो में शख्स यह भी कहते हुए दिखाई दे रहा है कि जो पत्थर मुझे मारा जाएगा मैं उसे राम मंदिर में लगाउंगा. दिल्ली पुलिस के अनुसार इस शख्स का नाम राकेश त्यागी है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.
Source: NDTV December 29, 2019 14:15 UTC