खास बातें सीए के छात्र की हत्या टैक्सी ड्राइवर ने की हत्या फिरौती के लिए की हत्यापूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके मे रहने वाले सीए के छात्र को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी. 15 मई को अंकित के लिए फेयरवेल पार्टी रखी गयी, जिसमें चंदन भी गया, उसके बाद चंदन को बंधक बना लिया गया. लेकिन उसी दिन कौशांबी में चंदन की गला दबाकर हत्या की दी, क्योंकि अंकित को लग रहा था कि चंदन बाद में पुलिसवालों को सब बता देगा. हत्या के बाद चंदन के शव को नोएडा में फेंक दिया और चंदन की कार को मुरादनगर में छोड़ दी. अंकित के यहां वो शर्ट भी बरामद हुई , उसके बाद अंकित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
Source: NDTV June 15, 2019 06:55 UTC