दिल्ली: जैतपुर एक्सटेंशन में चाय बनाते समय सिलेंडर विस्फोट, मची अफरा-तफरी - News Summed Up

दिल्ली: जैतपुर एक्सटेंशन में चाय बनाते समय सिलेंडर विस्फोट, मची अफरा-तफरी


जागरण संवाददाता, दक्षिण दिल्ली। रविवार सुबह जैतपुर एक्सटेंशन के झील गार्डन में एक घर की पहली मंजिल पर गैस स्टोव पर चाय बनाते समय आग लग गई। गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरा परिवार डरकर घर से बाहर सड़क पर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किचन और बगल के कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ेंझील गार्डन में मकान नंबर G-192 की पहली मंजिल पर राम प्रकाश अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुबह उनकी बेटी चाय बना रही थी, तभी उसने देखा कि सिलेंडर के रेगुलेटर से अचानक आग की लपटें निकल रही हैं। उसने परिवार के दूसरे सदस्यों को बताया, और वे सभी तुरंत घर से बाहर सड़क पर भाग गए।जल्द ही, आग की तेज लपटें उठने लगीं।पड़ोसी भी वहां जमा हो गए और आग बुझाने की कोशिश की। आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दो घंटे की मशक्कत के बाद तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस घटना में किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन किचन और बगल के कमरे का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने घटना को डेली डायरी में दर्ज कर लिया है।


Source: Dainik Jagran December 21, 2025 17:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */