यह पूछे जाने पर क्या मुंबई की तरह दिल्ली में भी कोरोना के इलाज के रेट फिक्स होंगे, उस पर उन्होंने कहा कि हम अभी चार्जेस की डिटेल इकट्ठी कर रहे हैं, स्टडी के बाद देखते हैं कि क्या करना है. निजी अस्पतालों की चिंता का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया गया कि प्राइवेट अस्पतालों को डर है कि कहीं मिक्स होकर उनके अस्पताल में संक्रमण फैल न जाए. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि अभी 14 से 15 दिन के अंदर मामले डबल हो रहे हैं. तो इसी हिसाब से अगले 14 से 15 दिन में दिल्ली में करीब 56,000 मामले हो जाएंगे. लेकिन हमारा लक्ष्य है कि अगले 15 दिन में 15,000 से 17,000 बेड की व्यवस्था हो जाए.
Source: NDTV June 08, 2020 06:33 UTC