दिल्ली के विधायक ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए पोस्टर्स, लिखा- 'सबसे बड़ा लुटेरा' - News Summed Up

दिल्ली के विधायक ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए पोस्टर्स, लिखा- 'सबसे बड़ा लुटेरा'


नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 (Delhi assembly Election) में अभी छह महीने का वक्त है, लेकिन अभी से राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। ताजा मामले में अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के राजौरी गार्डन सीट से संयुक्त विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में लटियंस इलाकों में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विवादित होर्डिंग्स/पोस्टर्स लगवाए हैं।बृहस्पतिवार लगाए गए इन पोस्टर्स में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कार्टून बनाकर उन्हें 'सबसे बड़ा लुटेरा' बताया गया है। बताया जा रहा है कि इन पोस्टर्स को विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ही लगवाया है।होर्डिंग्स में लिखा गया है- 'जो कमरे पहुंच लाख रुपया के बनते थे, उन्हें 25 लाख में बनाया गया है।' होर्डिंग्स के ऊपर की ओर यह भी लिखा है- 'खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बताने वाला सबसे बड़ा लुटेरा निकला। इन होर्डिंग्स को लुटियन जोन्स के साथ दिल्ली की सांस्कृतिक स्थली मंडी हाउस और पंत मार्ग समेत कई इलाकों में लगाया गया है।यहां पर बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा इससे पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर्स लगवा चुके हैं। इससे पहले मार्च, 2018 में भी राजौरी गार्डन से भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले पोस्टर सड़कों पर लगवा दिए थे। इस पोस्टर में लिखा गया था, 'मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूं।' इसके साथ ही केजरीवाल द्वारा विक्रम मजीठिया को लिखा गया पत्र भी छापा गया था। दिल्ली में कई जगह सड़कों पर ये पोस्टर देखने को मिले था। यहां पर बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने 2017 में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकPosted By: JP Yadav


Source: Dainik Jagran July 04, 2019 09:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */