खास बातें गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस को समय देने के लिए नामांकन टाला शनिवार को आम आदमी पार्टी के तीन प्रत्याशियों को पर्चा भरना था हरियाणा में कांग्रेस को गठबंधन के लिए 7,2,1 का फार्मूला दियाआम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना अब भी बरकरार है. यही कारण है कि 'आप' ने अपने तीन प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 22 अप्रैल तक टाल दी है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा है कि गठबंधन पर कांग्रेस को फैसला लेने के लिए समय देने के लिए नामांकन दाखिले का काम टाल दिया गया है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करना था. आम आदमी पार्टी के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
Source: NDTV April 19, 2019 11:03 UTC