खास बातें दिल्लीवासियों को गर्मी से मिल सकती है निजात मौसम विभाग ने जताया बारिश का अनुमान न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियादिल्लीवासियों को शुक्रवार को गर्मी से राहत मिलने के आसार है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया है. न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नमी का स्तर 74 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने गरज के साथ हल्की बारिश और आंधी भरी हवाओं की संभावनाओं के साथ शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. खाने की भीषण कमी के बाद अब इस देश में पड़ा सूखा, खराब मौसम बना मुसीबतशनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Source: NDTV May 17, 2019 07:07 UTC