दिलीप कुमार की जमीन विवाद में ट्रस्टी का बड़ा बयान, कहा- 'किरायेदार नहीं बल्कि ये संपत्ति...' - News Summed Up

दिलीप कुमार की जमीन विवाद में ट्रस्टी का बड़ा बयान, कहा- 'किरायेदार नहीं बल्कि ये संपत्ति...'


खास बातें दिलीप कुमार को राहत जमीन विवाद पर ट्रस्टी का आया बयान 999 सालों तक के लिए पट्टामुंबई के एक बिल्डर के साथ बांद्रा इलाके में बंगले की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को बड़ा सहारा मिला. संपत्ति के असली मालिकों, सेठ मूलराज खटाऊ ट्रस्ट (एसएमकेटी) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अभिनेता संपत्ति के स्थायी पट्टेदार हैं न कि किरायेदार, जैसा कि कहने की कोशिश की जा रही है. ट्रस्टी ने कहा कि दिलीप कुमार के पास इस संपत्ति का 999 सालों तक के लिए पट्टा है. यह विवाद दिलीप कुमार के पाली हिल बंगला नंबर-16 को लेकर है, जो 1,600 वर्गमीटर के भूखंड पर है. सायरा बानो पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह नंबर-16 वाली जगह पर दिलीप कुमार की याद में एक संग्रहालय का निर्माण कराएंगी.


Source: NDTV January 06, 2019 10:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */