दिनेश विजन की फिल्म की स्टारकास्ट हुई फाइनल, राधिका मदान और डायना पेंटी के नाम शामिलनई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म निर्माता दिनेश विजन और भूषण कुमार की फिल्म को लेकर नई खबर आई है। इस फिल्म की स्टारकास्ट के सभी नाम सामने आ गए हैं। साथ ही फिल्म का नाम भी तय हो गया है।फिल्म निर्माता दिनेश विजन और भूषण कुमार जल्द ही अपनी अगली फिल्म शिद्दत लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की स्टारकास्ट के सभी नाम मेकर्स द्वारा दर्शकों के सामने पेश कर दिए गए है। इसके अलावा फिल्म का नाम भी तय हो गया है जिस पर अब जल्दी ही काम शुरू किया जायेगा। इस फिल्म में विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल, राधिका मदान, डायना पेंटी और मोहित रैना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख करेंगे। इस फिल्म की कहानी श्रीधर राघवन और धीरज रतन ने लिखी है।अगर फिल्म की बाकी जानकारी की बात करें तो खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म में राधिका मदान सनी कौशल के अपोजिट नजर आएंगे। वहीं मोहित रैना को डायना पेंटी के अपोजिट नजर आएंगी। आपको बता दें कि, फिल्म निर्देशक दिनेश विजन ने सिनेमा को हिंदी मीडियम और स्त्री जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।यह भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali की भांजी और जावेद ज़ाफरी के बेटे की फिल्म मलाल का Trailer इस दिन आएगालोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rahul soni
Source: Dainik Jagran May 16, 2019 06:55 UTC