खास बातें अतिथि शिक्षकों ने मंत्री से वेतन न मिलने का गुहार लगाई जयवर्धन सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए लिखित निर्देश अतिथि शिक्षकों ने कांग्रेस का प्रचार करने की बात कबूलीमध्यप्रदेश के आगर मालवा में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अतिथि शिक्षकों को वेतन देने का आदेश जारी किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुत्र और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने टिपानिया के पक्ष में चुनावी सभा की. इस सभा के बाद सिंह को अतिथि शिक्षक ज्ञापन देने के लिए आए. अतिथि शिक्षकों के गुहार लगाने पर जयवर्धन सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को अतिथि शिक्षकों का वेतन जारी करने के निर्देश दिए.
Source: NDTV May 14, 2019 16:52 UTC