इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जीक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी दावोस में हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 में सेंटर फॉर रीजन्स, ट्रेड एंड जियोपॉलिटिक्स के एक अहम सत्र में शामिल होंगी और अपना संबोधन देंगी. और पढ़ेंयह चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चित दौर से गुजर रही है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक 2026 स्विट्जरलैंड के दावोस में "A Spirit of Dialogue" थीम के तहत आयोजित की जा रही है. यह बैठक फोरम के इतिहास की सबसे उच्चस्तरीय बैठकों में से एक मानी जा रही है, जिसमें दुनिया भर के सैकड़ों बड़े राजनीतिक नेता शामिल हो रहे हैं. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था पिछले कई दशकों के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है.
Source: NDTV January 21, 2026 06:04 UTC