दानिश कनेरिया ने पीसीबी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सट्टेबाज व अधिकारियों की थी पहचान - News Summed Up

दानिश कनेरिया ने पीसीबी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सट्टेबाज व अधिकारियों की थी पहचान


कराची, प्रेट्र। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपना निशाना साधा है। पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस बात का दावा किया कि 2012 में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल सट्टेबाज पीसीबी के निमंत्रण पर लगातार पाकिस्तान का दौरा करता था। उन्होंने साथ ही कहा कि उस सट्टेबाज को राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी जानते थे। कनेरिया 2012 में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी पाए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सट्टेबाज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को जानता था।अपने यू ट्यूब चैनल पर इस मामले में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा गलत तरह से सबसे सामने पेश किया गया। जब लोगों के पास सच्चाई बताने करने का मौका होता है वे ऐसा नहीं करते। वे बातों को तोड़ मरोड़कर पेश करते हैं। मैं आज आपको उस सच के बारे में बता रहा हूं। मेरे मामले में जिन लोगों ने मेरा उससे परिचय कराया, वे कौन थे। मेरा मामला सभी के सामने खुला हुआ है।दानिश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान की पूरी टीम उस व्यक्ति (सट्टेबाज) को जानती थी और अधिकारी भी। वह व्यक्ति आधिकारिक दौरों पर पाकिस्तान आता रहता था। उसे पीसीबी आमंत्रित करता था। मैं कभी उसे निजी तौर पर नहीं जानता था। मेरा उससे यह कहकर परिचय कराया गया था क्योंकि हम दोनों एक ही धर्म से जुड़े थे।आपको बता दें कि इस विवाद में कनेरिया के एसेक्स के साथी मर्विन वेस्टफील्ड को दो महीने की जेल की सजा हुई थी। उन्होंने एक ओवर में 12 रन देने के लिए 7862 डॉलर लेने की बात स्वीकार की थी। दानिश कनेरिया को इस मामले में बिचौलिया करार दिया गया था जिन्होंने मर्विन का परिचय अनु भट्ट से कराया था। कनेरिया ने कहा कि कोई भी इस बारे में क्यों बात नहीं करता। वे क्या सच है ये क्यों नहीं बताते, मैंने जितनी भी क्रिकेट खेली उसमें ईमानदारी बरता।Posted By: Sanjay Savernडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 29, 2019 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */