दलीप ट्रॉफी 2018: इंडिया रेड को हरा इंडिया ब्लू ने जीता खिताब - News Summed Up

दलीप ट्रॉफी 2018: इंडिया रेड को हरा इंडिया ब्लू ने जीता खिताब


नई दिल्ली, जेएनएन। इंडिया ब्लू ने एनपीआर कॉलेज मैदान पर फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन इंडिया रेड को पारी और 187 रन से हराकर दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। स्पिनर दीपक जगबीर हुड्डा (5/56) और सौरभ कुमार (5/51) को चौथे दिन इंडिया रेड को दूसरी पारी में 172 रन पर समेटने में केवल 10.5 ओवर लगे। ईशान किशन और रितिक चटर्जी 10 गेंदों के अंदर क्रमश: बायें हाथ के स्पिनर सौरभ और हुड्डा की गेंदों पर आउट हुए।ईशान एक दिन पहले के अपने स्कोर में केवल पांच रन जोड़ सके और 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चटर्जी ने 13 से 15 रन ही बनाए थे कि हुड्डा की गेंद पर रिकी भुई को कैच दे बैठे। ऑफ स्पिनर हुड्डा ने एम प्रसिद्ध (07) और ईशान पोरेल (06) को आउट कर इंडिया ब्लू की पारी समाप्त की। इससे पहले सौरभ और मिहिर हिरवानी (05) को समित पटेल ने आउट किया।बायें हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने इंडिया रेड की पहली पारी में 58 रन देकर पांच विकेट झटके थे, लेकिन दूसरी पारी में वह केवल तीन ओवर ही डाल सके और कोई विकेट नहीं ले सके। हालांकि, स्वप्निल ने इंडिया ब्लू की पारी में 69 रन बनाने के अलावा पांच विकेट चटकाये। हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज निखिल गंगटा को 130 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसकी बदौलत इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 541 रन बनाए थे। इंडिया रेड पहली पारी में 182 रन पर सिमट गई थी।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Lakshya Sharma


Source: Dainik Jagran September 07, 2018 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...