खास बातें 'दबंग 3' की 'रज्जो' का लुक हुआ रिलीज सलमान खान ने शेयर किया वीडियो वीडियो पोस्ट कर एक्टर ने कही ये बातबॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' दिसंबर में रिलीज होने वाली है. हाल ही में, 'दबंग 3' की एक्ट्रेस और 'चुलबुल पांडे' की बीवी 'रज्जो' का लुक रिलीज हुआ है. सोनाक्षी सिन्हा के इस नये लुक को फैन्स के साथ शेयर करते हुए सलमान खान ने बेहद ही मजेदार ट्वीट भी किया है. बता दें, 'दबंग' सीरिज की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' 20 दिसंबर को रिलीज होगी और फिल्म का ट्रेलर (Dabangg 3 Trailer) 2 दिन बाद यानी 23 अक्टूबर को रिलीज होगा. दरअसल, 2020 की ईद पर सलमान खान की फिल्म को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था.
Source: NDTV October 21, 2019 07:51 UTC