थोड़ी गर्मी बढ़ी: बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री से ऊपर निकला, दिन का पारा 41.7 रहा, फिर भी जून जैसी गर्मी नहीं - News Summed Up

थोड़ी गर्मी बढ़ी: बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री से ऊपर निकला, दिन का पारा 41.7 रहा, फिर भी जून जैसी गर्मी नहीं


Hindi NewsLocalRajasthanBikanerThe Temperature In Bikaner Rose Above Forty Degrees, The Day's Mercury Was 41.7, Yet Not As Hot As Juneथोड़ी गर्मी बढ़ी: बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री से ऊपर निकला, दिन का पारा 41.7 रहा, फिर भी जून जैसी गर्मी नहींबीकानेर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंककेईएम रोड पर दोपहर में सिर्फ पुलिसकर्मी।बीकानेर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, फिर भी जून जैसी गर्मी का अहसास अभी नहीं हो रहा है। आने वाले दिनों में अगर पश्चिमी विक्षोभ नहीं उठता है तो बीकानेर में पारा 47 डिग्री सेल्यियस तक भी पहुंच जाता। उधर, रात का पारा भी 27.6 डिग्री रहा।बीकानेर में मई में दो बार पश्चिमी विक्षोभ और एक बार ताउ ते आने के साथ ही जून के पहले दिन ही पश्चिमी विक्षोभ का असर आया। ऐसे में मई की तरह जून में भी तेज गर्मी पड़ने की उम्मीद नहीं है। आने वाले दिनों में बीकानेर एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी से राहत पा सकता है। वहीं बीस जून के आसपास मानसून आया तो इस पूरे साल ही गर्मी का हिस्सा खत्म हो जायेगा। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में थोड़ी गर्मी के बाद बीकानेर में उमस बढ़ सकती है।राजस्थान में मानसून आने के साथ ही गर्मी से वैसे ही निजात मिल जायेगी। फिलहाल अगले कुछ दिन तक बीकानेर में पारा बढ़ सकता है। ऐसे में एक बार पश्चिमी विक्षोभ फिर से बन जाये तो इन दिनों में भी बारिश हो सकती हे। मौसम विभाग ने जोधपुर व पाली में बारिश की चेतावनी दी हुई है।


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 14:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...