तेल पर महंगाई की मार: सातवीं बार बढ़े तेल के दाम, डीजल करीब दो रुपए तक महंगा, जयपुर में 91.20 रुपए प्रति लीटर हुआ - News Summed Up

तेल पर महंगाई की मार: सातवीं बार बढ़े तेल के दाम, डीजल करीब दो रुपए तक महंगा, जयपुर में 91.20 रुपए प्रति लीटर हुआ


Hindi NewsLocalRajasthanOil Prices Rise For The Seventh Time, Increase On Diesel By About Two RupeesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपतेल पर महंगाई की मार: सातवीं बार बढ़े तेल के दाम, डीजल करीब दो रुपए तक महंगा, जयपुर में 91.20 रुपए प्रति लीटर हुआजयपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकतेल की तेज धार की आम आदमी पर सीधे मार पड़ रही है। मई के महीने में सातवीं बार तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। तेल के दामों में वृद्धि के कारण फल-सब्जियों व अन्य जरूरी चीजों के दाम भी बढ़ रहे है। जयपुर में पेट्रोल 98.47 प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल भी 91.20 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बुधवार को पेट्रोल पर 27 पैसे और डीजल पर भी 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं प्रदेश में श्रीगंगानगर में 102.97 रुपए सामान्य पेट्रोल व डीजल भी 95.33 रुपए हो गया है। डीजल प्रीमियम भी श्रीगंगानगर में 99 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।चुनावों की घोषणा के बाद करीब दो रुपए तक बढ़ेचुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से डीजल पर करीब दो रुपए तक दाम बढ़ गए है। 4 मई को 21 पैसे, 5 मई को 31 पैसे, 6 मई को 31 पैसे, 7 मई को 33 पैसे, 8 व 9 मई को कोई बदलाव नहीं हुआ,10 मई को 36 पैसे, 11 मई को 32 पैसे, 12 मई को 27 पैसे बढ़ चुके है। पेट्रोल पर भी 4 मई को 17 पैसे, 5 मई को 24 पैसे, 6 मई को 29 पैसे, 7 मई को 27 पैसे, 10 मई को 27 पैसे व 11 मई को 28 पैसे, 12 मई को 27 पैसे बढ़े है।ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेटपेट्रोल व डीजल के दाम देश में सभी राज्यों में अलग-अलग है। वहीं राजस्थान की बात करें तो सभी जिलों में तेल के दामों में अंतर है। सबसे अधिक श्रीगंगानगर में तेल के दाम है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद लगभग दोगुने दाम हो जाते है। केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपए लीटर हो जाएगा। केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती, क्योंकि राजस्व का बड़ा हिस्सा तेल से आता है।रोजान तय होती हैं कीमतेंतेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 12, 2021 07:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */