तेलंगाना / ज्वाइनिंग के 3 दिन बाद कलेक्टर साइकल से सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर गैर हाजिर मिले - News Summed Up

तेलंगाना / ज्वाइनिंग के 3 दिन बाद कलेक्टर साइकल से सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर गैर हाजिर मिले


निजामाबाद के जिलाधिकारी सी नारायण रेड्डी ने गैर-हाजिर डॉक्टरों के लिए नोटिस जारी करायाजिला सरकारी अस्पताल इलाके में सबसे बड़ा है, यहां पड़ोसी जिलों से भी लोग इलाज कराने आते हैंDainik Bhaskar Dec 29, 2019, 01:44 PM ISTहैदराबाद. निजामाबाद के कलेक्टर नारायण रेड्डी कार्यभार संभालने के 3 दिन बाद ही शुक्रवार को जिला सरकारी अस्पताल का हाल देखने पहुंच गए। वे सामान्य वेशभूषा में थे, सिर पर सफेद कैप लगाकर साइकल से सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर रेड्डी ने ओपीडी समेत कई वॉर्डों के मरीजों के साथ बातचीत की। इसके बाद आरओ वॉटर प्लांट और मेडिसिन स्टोर में मौजूद दवाइयों की स्थिति भी देखी।कलेक्टर के अस्पताल पहुंचने की जानकारी मिलने के कुछ ही देर बाद अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. रामुलु भी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर ने प्रभारी अधीक्षक को निरीक्षण के दौरान अपनी ड्यूटीज में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने को कहा। अस्पताल पहुंचने से पहले कलेक्टर ने रोड एंड बिल्डिंग विभाग के गेस्ट हाउस की स्थिति देखी। कलेक्टर ने 24 दिसंबर को कार्यभार संभाला था।The @Collector_NZB Sri C.Narayana Reddy I.A.S carried out an unscheduled & sudden Inspection of Government General hospital, Nizamabad and Interacted with Patients and their attendants. pic.twitter.com/tpS40AmbQE — District Collector Nizamabad (@Collector_NZB) December 27, 2019निजामाबाद का सरकारी अस्पताल देश में 17वें नंबर हैकलेक्टर ने बताया, यह हॉस्पिटल देश के बेहतर अस्पतालों में 17वें नंबर पर है और जिले के साथ आस-पास के इलाके में भी सबसे बड़ा है। यहां कामरेड्‌डी, निर्मल जिलों और भैंसा संभाग से भी इलाज कराने लोग आते हैं। इसे देखते हुए ही रेड्डी ने गैर-हाजिर डॉक्टरों और स्टाफ को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। अस्पताल विजिट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2019 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */