'तेरे मरने से 35 लाख का कर्ज खत्म हो जाएगा', लोन के बोझ से बचने के लिए पत्नी की बलि चढ़ाने चला था पति, गिरफ्तार - News Summed Up

'तेरे मरने से 35 लाख का कर्ज खत्म हो जाएगा', लोन के बोझ से बचने के लिए पत्नी की बलि चढ़ाने चला था पति, गिरफ्तार


नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। आर्थिक लालच और घरेलू हिंसा का एक सनसनीखेज मामला सतना में सामने आया है, जहां 35 लाख रुपये के बैंक लोन से बचने के लिए एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। आरोप है कि नशे में धुत आरोपी ने फिनायल की गोलियां पीसकर पानी में मिलाईं और जबरन पत्नी को पिला दिया। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 109(2) के तहत मामला दर्ज किया है।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बगहा निवासी अनुराग त्रिपाठी पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी पूर्णिमा त्रिपाठी के नाम से “रूदा इंटरप्राइजेज” नामक फर्म पंजीकृत कराई और उसी फर्म के नाम पर 35 लाख रुपये का लोन लिया। पीड़िता के अनुसार, लोन की पूरी राशि पति ने स्वयं उपयोग की, जबकि कानूनी जिम्मेदारी पत्नी के नाम पर छोड़ दी गई।नशे में मारपीट, फिर जानलेवा कदम पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 28 दिसंबर की रात आरोपी पति शराब के नशे में घर आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे उसके चेहरे और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। अगले दिन 29 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे विवाद दोबारा बढ़ा। आरोप है कि इसी दौरान अनुराग त्रिपाठी ने बाथरूम में रखी फिनायल की गोलियों को पीसकर पानी में मिलाया और पत्नी को जबरन पिला दिया। पीड़िता का कहना है कि पति ने उससे कहा “तेरे मरने के बाद 35 लाख का लोन माफ हो जाएगा।” बिरला अस्पताल में चला इलाज फिनायल युक्त पानी पीने के बाद पूर्णिमा की हालत बिगड़ गई और लगातार उल्टियां होने लगीं। होश में आने पर उन्होंने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार किया गया।


Source: Dainik Jagran January 03, 2026 01:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */