तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप हत्‍या के मामले में आरोपित हैं, जदयू ने लालू के दोनों बेटों को याद दिलाई ये बात - News Summed Up

तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप हत्‍या के मामले में आरोपित हैं, जदयू ने लालू के दोनों बेटों को याद दिलाई ये बात


तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप हत्‍या के मामले में आरोपित हैं, जदयू ने लालू के दोनों बेटों को याद दिलाई ये बातBihar Politics जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों एक विचित्र किस्म के रोग से ग्रस्त हो गए हैं। सच्चाई चाहे कुछ भी हो लेकिन उसे वह अपने हिसाब से लोग के समक्ष रख रहे हैं।पटना, राज्य ब्यूरो। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों एक विचित्र किस्म के रोग से ग्रस्त हो गए हैं। सच्चाई चाहे कुछ भी हो, लेकिन उसे वह अपने हिसाब से लोग के समक्ष रख रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष का यह रोग उन पर इस तरह से हावी हो गया है कि अगर देश के अन्य हिस्सों में भी कोई घटना होती है तो वह उसका आरोप जदयू के किसी नेता या फिर कार्यकर्ता के सिर मढ़ देते हैं। संजय ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। अगर यह कहा जाता है कि कौवा कान लेकर उड़ गया तो वह कौवा के पीछे दौड़ जाते हैं।पूर्णिया के राजद नेता उठाया मामलासंजय सिंह ने कहा कि पूर्णिया में हुई हत्या में मंत्री लेसी सिंह का नाम न तो प्राथमिकी में और न इस तरह की कोई बात है, पर तेजस्वी यादव भोंंपू लेकर चिल्ला रहे। वह शायद यह भूल गए हैं कि पूर्णिया के राजद नेता शक्ति मल्लिक ने जिंदा रहते ही यह आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव से उनका खतरा है। फिर उनकी हत्या हो गई। प्राथमिकी में तेजस्वी व तेजप्रताप यादव दोनों के नाम हैं।तेजस्‍वी ने बोला था सरकार पर हमलाआपको बता दें कि पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्‍या के मामले में तेजस्‍वी यादव ने बिहार पुलिस पर जदयू कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा कि था कि रिंटू ने नौ दिनों पहले ही खुद की जान पर खतरा होने की बात कही थी, जदयू की मंत्री लेसी सिंह के भाई का नाम लिया था। बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया और उनकी हत्‍या हो गई। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था कि बिहार में पुलिस ही नागरिकों और निर्वाचित प्रतिनिधियों की हत्‍या करवाती है।


Source: Dainik Jagran November 14, 2021 10:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */