तेजस्वी यादव बिहार में निकालने जा रहे हैं 'बेरोजगारी भगाओ यात्रा', फेसबुक पर लिखी 'दिल की बात' - News Summed Up

तेजस्वी यादव बिहार में निकालने जा रहे हैं 'बेरोजगारी भगाओ यात्रा', फेसबुक पर लिखी 'दिल की बात'


बिहार की प्रतिभा पलायन कर रही है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी चैन की बंशी बजा रहे हैं. आपकी सरकार के ही नीति आयोग के सत्तत विकास पर आंकड़े आपके दावों की धज्जियां उड़ा रहे है. सत्ता मे बैठे अमीर व ताकतवर लोग उन नौकरियों पर कब्जा जमा ले रहे हैं गरीब का लड़का बेकार ही रह जा रहा है. पूरे बिहार के युवाओं को एकजुट होना होगा अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी. मैं आप सभी युवाओं, छात्रों, अभिभावकों और बिहार की समस्त जनता को आह्वान करता हूं कि आगे आईये, कदम बढ़ाईये और बिहार को बदलने की कसम खाईये.


Source: NDTV February 21, 2020 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */