तेजप्रताप यादव हुए नाराज, कहा-हां, मैं बागी हूं, मुझमें भी लालू यादव का ही खून हैपटना, जेएनएन। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बगावती तेवर अपनाते हुए पार्टी के निर्णय को नहीं माना और पिछले दो दिनों से वह लगातार अपने लालू-राबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी अंगेश कुमार सिंह के लिए वोट मांग रहे हैं। तेजप्रताप ने खुद को बागी कहने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि वे लालू के बेटे हैं और उनमें लालू का खून है।राजद उनकी पार्टी है तो उसमें वे बागी कैसे हुए? तेजप्रताप ने कहा कि अगर लोग अगर हमको बागी समझते हैं, तो मैं बागी ही सही। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी मोर्चा राजद का ही एक हिस्सा है, जैसे आरएसएस और भाजपा हैं।तेजप्रताप ने खुद के बनाए लालू-राबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी अंगेश कुमार सिंह के समर्थन में रोड शो किया और वोट देने की अपील की। तेजप्रताप यादव ने राजद के घोषित उम्मीदवार सैयद फैसल अली को बीजेपी का एजेंट करार देते हुए कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी के साथ उनकी तस्वीर है और यहां बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा।तेजप्रताप यादव ने अपने उम्मीदवार के लिए शुक्रवार को शिवहर, पिपराढ़ी, पुरनहिया सुप्पी बैरगनिया और रीगा में रोड शो किया और लोगों से उन्हें जिताने की अपील की।इससे पहले उन्होंने गुरुवार को शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पूर्वी चम्पारण जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया था और फिर देर शाम पूर्वी चम्पारण के सीमा में प्रवेश करने के बाद उन्होंने सबसे पहले मधुबन में रोड शो किया। यहां काफी संख्या में युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया।तेजप्रताप ने रोड शो के दौरान खुद ही कार को ड्राइव किया और जगह-जगह पर उनका काफिला रुकता रहा और वे कार से निकल कर अपने प्रत्याशी अंगेश सिंह को विजयी बनाने की अपील करते रहे। तेजप्रताप ने पकड़ी दयाल और ढाका नगर में भी रोड शो किया।Posted By: Kajal Kumari
Source: Dainik Jagran April 20, 2019 04:07 UTC