भारत ने कहा कि उत्तर पूर्व सीरिया में तुर्की के एकतरफा सैन्य कार्रवाई से काफी चिंतित- (फाइल फोटो)खास बातें सीरिया में तुर्की की एकतरफा सैन्य कार्रवाई भारत ने की आलोचना कहा- एकतरफा सैन्य कार्रवाई से काफी चिंतितभारत ने गुरुवार को कहा कि वह उत्तर पूर्व सीरिया में तुर्की के एकतरफा सैन्य कार्रवाई से काफी चिंतित है. साथ ही जोर दिया कि ऐसी कार्रवाई क्षेत्र की स्थिरता एवं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमतर करती है. बुधवार को तुर्की के लड़ाकू विमानों एवं तोपखाने ने सीरिया में कुर्दो के नियंत्रण वाले इलाके को निशाना बनाया था जिससे हजारों की संख्या में लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘‘तुर्की की कार्रवाई क्षेत्र की स्थिरता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमतर कर सकती है.'' मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम तुर्की से संयम बरतने तथा सीरिया की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का आग्रह करते हैं.
Source: NDTV October 11, 2019 02:15 UTC