खास बातें सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद दी मंजूरी उसी जगह बनेगा संत रविदास मंदिर केंद्र सरकार ने दी जमीनसंत रविदास का मंदिर तुगलकाबाद में उसी जगह बनेगा जहां पर वह पहले था. बता दें कि कुछ महीने पहले ही प्रशासन ने दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत रविदास के मंदिर को ढहा दिया था. सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार - हमें भक्तों की भावनाओं की कद्र, संत रविदास मंदिर के लिए जमीन देने को हैं तैयारमामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि शांत और सद्भाव सनिश्चित करने के लिए किया जाना जरूरी है. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने पीठ को बताया कि साइट के 200 वर्ग मीटर क्षेत्र को मंदिर निर्माण के लिए भक्तों की एक समिति को सौंपा जा सकता है. हम चाहते हैं कि मंदिर के देखभाल के लिए एक कमेटी का गठन हो.
Source: NDTV October 21, 2019 09:11 UTC