मधुबनी। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि मिथिला के बेटा के वोट करू, हम बिहार के बदैल देब। उन्होंने कहा जब-जब बिहार किसी आपदा से गुजर रहा होता है, तब पप्पू यादव जनता के साथ खड़ा होता है। उनके दुख-दर्द में शामिल होते हैं और जब चुनाव आता है तो सत्ता की मलाई खाने के लिए युवराज और बड़े-बड़े नेता बड़े-बड़े वादे करने लगते हैं। हमने शपथ पत्र दिया है कि हमें आप वोट दीजिए, हम तीन साल में बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगे। अन्यथा अपने पूरे पार्टी के साथ राजनीति से सन्यास ले लेंगे। सरकार बनने के बाद बिहार के युवाओं को रोजगार मिलने तक छह हजार रुपये भत्ता के रूप में देंगे। गरीब के बच्चे को इंटर पास करने के बाद कॉलेज जाने के लिए लड़के को मोटरसाइकिल व लड़कियो को स्कूटी देंगे। उन्होंने बुधवार को हरलाखी के गंगौर नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रत्याशी संतोष झा और बासोपट्टी प्रखंड उच्च विद्यालय लौठवा के प्रांगण में प्रत्याशी ब्रजकिशोर यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अधिकारी से लेकर सभी नेता भ्रष्ट हो गए। कहा कि मेरी सरकार बनती हैं तो वृद्धा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 3000 कर देंगे। कहा कि कोई गरीब परिवार भूखा न रहे, इसलिए सभी के घर में हर महीने के 28 तारीख को उनके घर पर 40 किलो चावल, 25 किलो आटा और पांच लीटर सरसो तेल, 20 किलो आलू सहित अन्य खाद्य सामग्री उनके घर तक पहुंचा दिए जाएंगे जिनसे कोई भी भूखा न रह सके। भोजपुरी ़िफल्म स्टार राकेश मिश्रा ने कहा कि बिहार में पप्पू यादव बदलाव का अभियान लेकर आए है। पप्पू यादव हमेशा गरीब और बिहार के हित मे सोंचने का काम किया है। इसलिए पप्पू यादव के प्रत्याशियों को वोट देकर बिहार में बदलाव की क्रांति लाइए। हरलाखी में सभा को युवाशक्ति के प्रदेश महासचिव मनोज घोष सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश झा, जेनरल सेक्रेटी सह मधुबनी जिला पर्यवेक्षक जीएन झा, प्रखंड अध्यक्ष कर्मवीर खां, अनिता यादव, जाप नेत्री प्रिया राज, लोकगायक कुंज बिहारी मिश्र, रानी झा, राघवेश चौरसिया, संजीव दास समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। वहीं, बासोपट्टी में सभा में अनिल झा, विजय दास, सुखदेव यादव, राम बाबू यादव, अवधेश यादव, विनय कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran November 04, 2020 18:33 UTC