Hindi NewsLocalUttar pradeshAyodhyaTarunDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News New Road Collapses In Tarun Block Within A Monthतारुन ब्लॉक में एक माह में ही नई सड़क ध्वस्त: निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांगसुरेंद्र प्रताप सिंह | तारुन (अयोध्या), अयोध्या 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकनई सड़क क्षतिग्रस्त।तारुन विकासखंड की ग्राम पंचायत पारा राम में रमवा कला से विशुन बाबा तक पिछले महीने बनी नई पक्की सड़क एक महीने के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना ने सड़क की निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।पटेल ईंट भट्ठा के पास से गुजरने वाली इस सड़क पर मिट्टी लदे भारी वाहनों का लगातार आवागमन बताया जा रहा है। इसी कारण सड़क की सतह उखड़ गई और उसमें कई जगह दरारें पड़ गईं।ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई। उनके अनुसार, निर्माण के दौरान न तो पर्याप्त मोटाई रखी गई और न ही मानक सामग्री का प्रयोग हुआ, जिसके चलते सड़क भारी दबाव नहीं झेल पाई।ग्रामीण महावीर प्रसाद ने बताया कि सड़क बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं और यह टूटने लगी है। राजेंद्र कुमार ने कहा कि भट्ठे की मिट्टी ढोने वाले वाहन रोज सड़क पर चढ़ते हैं। सुनीता देवी ने खराब सड़क से महिलाओं और बच्चों को हो रही परेशानी का जिक्र किया। अवधेश यादव ने जोर देकर कहा कि यदि मानक के अनुसार निर्माण होता तो सड़क इतनी जल्दी खराब नहीं होती।इस मामले में एसडीएम श्रेया ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और संबंधित विभाग से रिपोर्ट ली जा रही है। ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Source: Dainik Bhaskar January 09, 2026 03:25 UTC