Dainik Bhaskar Oct 21, 2019, 03:50 PM ISTबॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन ने तानाजी मालुसरे का फर्स्ट लुक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर में तीरों की बौछार के बीच हाथ में तलवार लिए गुस्से से भरी आंखों के साथ अजय नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने लिखा है- दिमाग, जो इतना तेज था, जैसे तलवार।छपाक से होगा क्लैश : अजय की यह फिल्म तानाजी : द अनसंग वॉरियर अगले साल 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के साथ ही रिलीज होगी। फिल्म में अजय के अलावा सैफ अली खान भी नजर आएंगे। तानाजी का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। जबकि प्रोडक्शन टी-सीरीज और अजय देवगन का है।सैफ का लुक भी आया सामने : तानाजी के बाद अजय ने फिल्म से सैफ अली खान का लुक भी शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- जो तलवार से ज्यादा गहरा है।मराठा वीर थे तानाजी : फिल्म 1670 में सिंहगढ़ युद्ध पर बेस्ड है। जिसमें तानाजी मालुसरे ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। तानाजी के पास एक गोह थी जिसका नाम यशवंती था। इस फिल्म में उनके और शिवाजी के बीच की मित्रता को भी दिखाया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 08:30 UTC