तहसीलदार का रीडर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: जमीन का म्यूटेशन खोलने के बदले 1.50 लाख रुपए मांगे थे, 93 हजार पहले ले चुका था - News Summed Up

तहसीलदार का रीडर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: जमीन का म्यूटेशन खोलने के बदले 1.50 लाख रुपए मांगे थे, 93 हजार पहले ले चुका था


Hindi NewsLocalRajasthanAlwarIn Lieu Of Opening The Mutation Of 6 Air Land, 1.50 Lakh Rupees Were Demanded, 93 Thousand Had Been Taken Earlier. तहसीलदार का रीडर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: जमीन का म्यूटेशन खोलने के बदले 1.50 लाख रुपए मांगे थे, 93 हजार पहले ले चुका थाअलवर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकरिश्वत लेने वाला रीडर पकड़ा गया।अलवर जिले के रामगढ़ तहसीलदार के रीडर को ACB ने शुक्रवार काे 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। रीडर ने 6 बिस्वा जमीन का म्यूटेशन खुलवाने के नाम पर 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पहली किस्त के रूप में 93 हजार रुपए ले चुका था। अब दूसरी किस्त के 50 हजार रुपए लेते समय ACB ने दबोच लिया।एसीबी के एएसपी विजयपाल ने बताया कि रामगढ़ तहसीलदार धूड़ाराम के रीड़र प्रवीण सैनी को तहसील कार्यालय में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। रीडर ने मिलकपुर गांव के परिवादी अश्वनी शर्मा से जमीन का म्यूटेशन खोलने के कुल डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी। जिसमें से 93 हजार रुपए पहली किस्त में ले लिए गए। दूसरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपए दिए जाने थे। यह राशि लेते समय ACB ने रीडर काे तहसील कार्यालय में ही ट्रैप कर लिया।भागने की कोशिश कीएसीबी काे देख रीडर भागने का प्रयास भी करने लगता था। लेकिन, पुलिस ने जाने नहीं दिया। वहीं दबोच लिया और उसके कब्जे से रिश्वत में ली करीब 1 लाख 28 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए हैं।रोड से लगती जमीनअसल में परिवादी की रोड से लगती 6 बिस्वा जमीन का नामांतरण कराना था। परिवादी ने यह जमीन खरीदी थी। इसके बाद जमीन का म्यूटेशन नहीं खुल पा रहा था। इस कारण तहसीलदार के रीडर प्रवीण सैनी ने जमीन का म्यूटेशन खोलने के लिए परिवादी से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।तहसीलदार पर भी शकइस मामले में तहसीलदार घमण्डीराम की भूमिका भी संदेहास्पद है। जिसकी जांच की जा रही है। असल में रीडर तहसील में ही रिश्वत लेता हुआ पकड़ा गया है। इस कारण एसीबी को शक है कि तहसीलदार की भी मिलीभगत हो सकती है। जिसका जांच के बाद पता चल सकेगा।


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */