तमिलनाडु / पति के निधन के एक घंटे बाद पत्नी ने भी दुनिया छोड़ी, दोनों की उम्र 100 से ज्यादा थी - News Summed Up

तमिलनाडु / पति के निधन के एक घंटे बाद पत्नी ने भी दुनिया छोड़ी, दोनों की उम्र 100 से ज्यादा थी


पति-पत्नी तमिलनाडु के पुदुकोट्टाई जिले में रहते थेपति के सीने में दर्द हुआ; अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, शव को देखकर बेहोश हुई पत्नी फिर नहीं उठीDainik Bhaskar Nov 13, 2019, 06:53 PM ISTपुदुक्कोट्टई. तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में सोमवार को 104 साल के वेत्रिवेल की मौत के एक घंटे के भीतर उनकी पत्नी पिचायी 100 ने भी दुनिया छो‌ड़ दी। दंपती अलंगुडी तालुका के अंतर्गत कुप्पाक्कुडी आदि द्रविड़ कॉलोनी में रहते थे। दोनों की शादी 75 साल पहले हुई थी। अपनी सेहत को लेकर दोनों अक्सर लोगों की चर्चाओं में रहते थे।वेत्रिवेल को सोमवार रात सीने में तेज दर्द हुआ। पोते उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोते उनका शव घर ले आए। पति के शव को देखकर पत्नी पिचायी रोते-रोते बेहोश हुई तो दोबारा नहीं उठी।दंपती के परिवार में 6 संतानें 23 पोते-पोतियांवेत्रिवेल के पोते एल कुमारावेल ने बताया, दादा के शव को देखकर दादी रोते-रोते बेहोश हो गई थी। जब हमने उन्हें उठाया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं की। इसके बाद हमने उन्हें स्थानीय डॉक्टर से चेक कराया और नब्ज दिखवाई। डॉक्टर ने कहा, दादी नहीं रहींं। दंपती अपने पीछे पांच बेटे और एक बेटी समेत 23 पोते-पोतियां छोड़ गया है।


Source: Dainik Bhaskar November 13, 2019 11:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */