तमिलनाडु में मध्य कैलाश जंक्शन पर सड़क धंसी, बड़ा हादसा होने से टला - News Summed Up

तमिलनाडु में मध्य कैलाश जंक्शन पर सड़क धंसी, बड़ा हादसा होने से टला


तमिलनाडु में मध्य कैलाश जंक्शन पर सड़क धंसी, बड़ा हादसा होने से टलाचेन्नई, एएनआइ। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मध्य कैलाश जंक्शन के पास सड़क धंस गई। बताया जा रहा है कि सड़क करीब छह फीट धंस गई है। सड़क क्यों धंसी अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि भूमिगत जल निकासी कार्यों की वजह से सड़क धंसी है।बृहस्पतिवार सुबह सड़क धंसने की वजह से यातायात पर असर पड़ा है। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त कोई वाहन वहां से नहीं गुजरा। इसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।2018 में भी धंसी थी सड़कजनवरी 2018 में भी चेन्नई में एक सड़क धंस गई थी। चेन्‍नई में मेट्रो के भूमिगत निर्माण क्षेत्र में यह हादसा हुआ था। यहां अन्ना सलाई एरिया में भूमिगत निर्माण क्षेत्र के ऊपर की सड़क धंस गई। सड़क का लगभग 10 फीट लंबा हिस्‍सा धंस गया, जिसे देखकर आसपास के लोग घबरा गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस भी सड़क के धंस चुके एरिया को देखकर हैरान थी। हालांकि इस हादसे में भी कोई हादसा नहीं हुआ था।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Mangal Yadav


Source: Dainik Jagran June 13, 2019 07:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...