तमिलनाडु में एक घंटे बढ़ाया गया मतदान का समय, जानें- पांच राज्यों के चुनावों का कब होगा तारीखों का एलान - News Summed Up

तमिलनाडु में एक घंटे बढ़ाया गया मतदान का समय, जानें- पांच राज्यों के चुनावों का कब होगा तारीखों का एलान


तमिलनाडु में एक घंटे बढ़ाया गया मतदान का समय, जानें- पांच राज्यों के चुनावों का कब होगा तारीखों का एलानElection Details 2021 तमिलनाडु में सामान्य की 188 एससी की 44 और एसटी 02 सीटें आरक्षित हैं। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के समय को एक घंटे का बढ़ाने का फैसला लिया गया है।नई दिल्ली, एजेंसियां। तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त हो रहा है। 234 विधानसभा सीटों के लिए यहां चुनाव होने हैं। तमिलनाडु में सामान्य की 188, एससी की 44 और एसटी की 02 सीटें आरक्षित हैं। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के समय को एक घंटे का बढ़ाने का फैसला लिया गया है।Tamil Nadu Assembly tenure due to expire on May 24,2021. Elections are due for 234 Assembly constituencies; General: 188, SC: 44 & ST: 02. Election Commission committed to COVID- safe elections with special focus on participation of new voters & women: Sunil Arora, CEC pic.twitter.com/lpOmFU2Rd3 — ANI (@ANI) February 11, 2021कोरोना के चलते लिए गए इस निर्णय की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि जब चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा तो और अन्य विवरणों को शामिल किया जाएगा। वहीं, चुनाव आयोग ने इस बार कोरोना के चलते नए मतदाताओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया है।बता दें कि चुनाव आयोग का दक्षिणी दौरा 15 फरवरी को समाप्त हो रहा है जिसके बाद चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए विस्तृत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की सकती है। सूत्रों ने कहा कि तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के चुनाव एक चरण में किए जा सकते हैं।पश्चिम बंगाल में छह से आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं जबकि असम में दो से तीन चरणों में मतदान होने की संभावना है। इन सभी राज्यों में एक ही दिन वोटों की गिनती की जाएगी।चुनाव आयोग का लक्ष्य 1 मई से पहले सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म करना है, क्योंकि कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू होती है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran February 11, 2021 11:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */