तनाव / नडियाद में आर्मीमेन की बरात निकलने के दौरान दो गुट आमने-सामने - News Summed Up

तनाव / नडियाद में आर्मीमेन की बरात निकलने के दौरान दो गुट आमने-सामने


Dainik Bhaskar May 16, 2019, 03:23 PM ISTदूल्हे समेत 12 लोग घायलपटाखा चलाने को लेकर हुई तकरारनडियाद. खेड़ा जिले की ठासरा तहसील के ढुणासरा गांव में एक आर्मीमेन की बरात में पटाखे चलाने को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष हुआ। जिसमें दूल्हे समेत 12 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।पटाखे चलाने के दौरान हुई तकरारढुणादरा गांव में बुधवार की रात शादी के दौरान बेंगलुरु में तैनात आर्मीमेन अनिल नटुभाई परमार की बरात निकली। इस दौरान एक धार्मिक स्थल के पास पटाखा चलाने को लेकर दो गुटों के बीच तकरार हुई। कुछ ही देर में मामला गर्म हो गया। फिर हिंसक झड़प शुरू हो गई। इसके बाद दो बाइक, टेम्पो रिक्शा और बेंड बाजे वालों के साधनों के साथ तोड़फोड़ हुई।जिले भर की पुलिस ढुणादरा पहुंचीसूचना मिलते ही पूरे जिले का पुलिब बल गांव पहुंच गया। इसमें एसपी, डीवाईएसपी और सीपीआई समेत कई अधिकारी भी शामिल थे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। थोड़ी ही देर में हालात काबू में आ गए। डाकोर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बहरहाल गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


Source: Dainik Bhaskar May 16, 2019 09:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */