Hindi NewsLocalRajasthanGood News For Students Of Takhtgarhतखतगढ़ क्षेत्र की छात्राओं के लिए खुशखबरी: जल्द खुलेगा गर्ल्स कॉलेज, जिला कलेक्टर ने किया प्रस्तावित भवन का निरीक्षणतखतगढ़ (पाली) 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकगर्ल्स कॉलेज के प्रस्तावित भवन को लेकर जानकारी लेते जिला कलक्टर।तखतगढ़ क्षेत्र की छात्राओं के लिए खुशखबरी हैं। उन्हें कॉलेज शिक्षा के लिए अब जालोर, सुमेरपुर, फालना नहीं जाना पड़ेगा। तखतगढ के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या दो का मर्ज भवन कॉलेज के लिए प्रस्तावित हो चुका हैं। कॉलेज संचालन को लेकर शनिवार को जिला कलक्टर अंश दीप तखतगढ़ पहुंचे। उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या दो व बोर्डिंग का निरीक्षण किया। बाली कॉलेज के प्राचार्य व नोडल अधिकारी आईदानसिंह ने जिला कलेक्टर को बताया कि कॉलेज में कला संकाय के प्रथम वर्ष में 200 छात्राओं को प्रवेश की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू करना प्रस्तावित है।जिला कलेक्टर ने बोर्डिंग को भवन निर्माण के लिए चयन करने को लेकर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी अजय चारण, बाली कॉलेज के प्राचार्य व नोडल अधिकारी आईदानसिंह, पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, कार्यवाहक सीबीईओ पर्वतसिंह व अधिशासी अधिकारी ओपी दाधिच की कमेटी गठित की है। जिला कलक्टर ने भवन के लिए दानदाता से संपर्क करने के लिए कमेटी का आग्रह किया है। इस मौके पर उपाध्यक्ष मनोज नामा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह, बाली महाविद्यालय के प्रोफेसर उमेश चौधरी, रामचंद्र वैष्णव, सहायक उपनिरीक्षक शेषाराम आदि मौजू रहे।
Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 10:32 UTC