तकलीफ / बेटे के जन्म के बाद टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल का एक कान हुआ खराब, अस्पताल में है भर्ती - News Summed Up

तकलीफ / बेटे के जन्म के बाद टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल का एक कान हुआ खराब, अस्पताल में है भर्ती


Dainik Bhaskar May 17, 2019, 06:18 PM ISTटीवी डेस्क. छवि मित्तल बेटे के जन्म के तीन दिन बाद एक कान से बहरी हो गईं हैं। बुधवार को छवि ने बेटे अरहान का जन्म दिया था। डिलिवरी के बाद से ही उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इनमें सबसे बड़ी समस्या ये रही कि उनके एक कान की सुनने की शक्ति चली गई है। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने इस बात का खुलासा किया। वो अभी भी अस्पताल में हैं।इंस्टाग्राम पर बयां किया दर्दएक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'मेरे पैरों में अभी सूजन है। साथ ही बॉडी के कई पार्ट्स में सूजन है। मेरे सिर में बेहद दर्द है। इसकी वजह है मेरी रीढ़ की हड्डी। इसकी वजह से मैं बैठ नहीं पा रही हूं। 5 लीटर पानी पी रही हूं और हर 15 मिनट में टॉयलेट जा रही हूं। यहां तक की एक कान से सुनाई देना भी बंद हो गया है। लेकिन अपनी अगली वेब सीरीज के लिए मुझे काम करना पड़ रहा है। इसलिए रात को 1 बजे जब मेरी बेटा सो रहा है तो दफ्तर का कुछ काम निपटा पा रही हूं।' छवि की अगली वेब सीरीज बिन बुलाए मेहमान हैं। इसे वो डायरेक्ट कर रही हैं।छवि की इंस्टाग्राम पोस्ट10वें महीने में दिया बेटे को जन्मछवि प्रेग्नेंसी के दौरान एक दम फिट थीं और आखिरी वक्त तक काम कर रहीं थीं। लेकिन सबसे अजीब बात ये थी कि छवि ने 9वें महीने में नहीं बल्कि 10वें महीने बेटी को जन्म दिया जो अपने आप में एक रेयर केस है। इसी के साथ डिलेवरी के बाद वो एक कान से बहरी हो गई हैं। ये भी अपने आप में एक बेहद रेयर केस है।


Source: Dainik Bhaskar May 17, 2019 11:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */