ढाई माह बाद जनसुनवाई में 56 आवेदक शिकायत लेकर पहुंचे - News Summed Up

ढाई माह बाद जनसुनवाई में 56 आवेदक शिकायत लेकर पहुंचे


ढाई महीने बाद हुई जन सुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनीं।भास्कर संवाददाता|विदिशाविधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से लेकर समाप्त होने तक करीब ढाई महीने के दौरान जनसुनवाई बंद रही। आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस मंगलवार को हुई सुनवाई में महज 56 आवेदक ही अपनी समस्या लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर निराकरण की कार्रवाई की। प्रभारी कलेक्टर वर्मा ने मौके पर ही 37 आवेदनों का निराकरण किया। जबकि शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर बेवपोर्टल पर जानकारी दर्ज करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। प्रभारी कलेक्टर वर्मा ने नटेरन ब्लाक के बिछिया गांव से आए दिव्यांग मिश्रीलाल के आवेदन पर सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से ट्रायसाइकिल मुहैया कराई है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस जनसुनवाई में एसडीएम चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर लोकेन्द्र सरल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कतारबद्ध बैठकर आवेदकों की समस्याओं के निराकरण की कार्रवाई की है।अधिकारियों ने कतारबद्ध होकर 37 आवेदकों की समस्याओं का किया मौके पर ही निराकरण


Source: Dainik Bhaskar December 19, 2018 00:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...