ड्यूटी से लौट घर पहुंचे, दरवाजा खुलवाने को बजा रहे थे हॉर्न, बदमाशों ने पीछे से मार दी गोली - News Summed Up

ड्यूटी से लौट घर पहुंचे, दरवाजा खुलवाने को बजा रहे थे हॉर्न, बदमाशों ने पीछे से मार दी गोली


ड्यूटी से लौट घर पहुंचे, दरवाजा खुलवाने को बजा रहे थे हॉर्न, बदमाशों ने पीछे से मार दी गोलीजागरण संवाददाता, तुपुदाना : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू एचईसी कॉलोनी निवासी अनुज कुमार सिन्हा पर बुधवार की देर रात हुई गोलीबारी मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी उनकी पत्नी शीला सिन्हा के बयान पर की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अनुज सिन्हा उत्पाद विभाग के चालक हैं। वे ड्यूटी के बाद रात के करीब 11 बजे अपनी बाइक से लौट रहे थे। वे घर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने के लिए बाइक का हॉर्न बजा रहे थे। उसी दौरान लाल रंग की कार से आए अपराधियों ने कार से ही गोली चलाई। इससे गोली उनके पीठ में लगी है।गोलीबारी के बाद पत्‍‌नी ने शोर मचाया। इससे आसपास के लोग जुटे थे। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से गुरुनानक अस्पताल ले गए। वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर अनुज के रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली निकाल दी है। इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के अड्डों पर हुई छापेमारी की दुर्भावना से हमला किया गया है।---पीले रंग के कपड़े से ढका था नंबर प्लेट :अनुज की पत्‍‌नी शीला के अनुसार जैसे वह घर का दरवाजा खोल रहीं थी उसी दौरान उन्हें गोली गोली मारी गई। जिस लाल रंग की कार से गोलियां चलाई गई उस कार का नंबर पीले रंग के कपड़े से ढका था। पुलिस संबंधित कार की पहचान में जुट गई है। अनुज पार्षद प्रत्याशी रहीं जूली सिन्हा के देवर हैं। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।Posted By: Jagranअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 17, 2019 22:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */