Hindi NewsLocalRajasthanAnuj Still Away From Police Custody, 03 Days To The MurderAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपडॉक्टर हत्याकांड का आरोपी बाइक चालक गिरफ्तार: पुलिस के डर से जंगल में छुपा बैठा था, मुख्य आरोपी अब भी फरारा; 3 जिलों के 300 जवान सर्च में जुटेभरतपुर 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकडॉक्टर दंपति को गोली मारने का आरोपी अनुज को बाइक पर ले जाने वाला उसका मामा का लड़का पकड़ा गया। फोटो सुनील पाराशर, करौलीभरतपुर डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड के आरोपी महेश को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया है। गौरतलब है कि भरतपुर और धौलपुर पुलिस लगातार डॉक्टर दंपती के हत्यारों को पकड़ने के लिए दबिश कर रही थी। जिसके बाद करौली पुलिस ने अभी आरोपियों को पकड़ने के लिए दबाब बनाया। इस दौरान सूचना पर बयाना के पास सूरौठ के जंगलों से महेश को तड़के गिरफ़्तार कर लिया।हालांकि मुख्य आरोपी अनुज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस दावा कर रही है कि अनुज को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आरोपियों के रिश्तेदारों पर लगातार दबाब बना रही है। दोपहर बाद पुलिस ने महेश के पकड़े जाने की विस्तृत जानकारी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।कड़ी सुरक्षा में करौली से भरतपुर लाया गयाआरोपी महेश गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के बीच करौली से भरतपुर ले जाया गया। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न खमेसरा के निर्देश पर करौली जिले के मासलपुर सूरौठ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई। मुख्य आरोपी महेश गुर्जर के करौली क्षेत्र में होने की सूचना पर साइबर टीम को अलर्ट किया गया। एएसपी प्रकाश चंद करौली ,डीएसपी मनराज सूरोठ और मासलपुर थाना पुलिस के अलावा डीएसटी टीम की नाकाबंदी के दौरान आरोपी महेश गुर्जर के सूरौठ क्षेत्र में होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने आरोपी को आरेनी गांव से दबोच लिया। आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में हत्याकांड के दूसरे आरोपी के भी करौली क्षेत्र में होने के सुराग मिले इस पर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में कई टीमों का गठन कर दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।300 से ज्यादा जवान दे रहे दबिशकल देर शाम से धौलपुर और भरतपुर बयाना के डांग इलाके में दबिश कर रही थी जिसमें करीब 300 से ज्यादा जवान शामिल थे। पुलिस की नाकामी इस बात से साबित होती है कि डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड को 3 दिन बीत जाने के बाद भी तीन जिलों की पुलिस 22 साल के अनुज को गिरफ़्तार नहीं कर पाई है। जबकि पुलिस साइबर सेल और संपर्क सूत्रों का लगातार उपयोग कर रही है।ये है मामलाभरतपुर में गत शुक्रवार को नीम दा गेट इलाके में दिनदहाड़े डॉक्टर दंपती की हत्या कर दी गई। वारदात में डॉ. सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता की मौत हो गई थी। खुलासा हुआ कि डॉक्टर दंपती की हत्या बदला लेने के लिए की गई है। दरअसल, डॉ. सीमा गुप्ता पर आरोप था कि उन्होंने 2 साल पहले पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जलाकर हत्या कर दी थी।
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 04:06 UTC