डॉक्टर पर उतरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का गुस्सा, देखें VIDEO: 10 माह से पैसे नहीं मिलने से नाराज महिला ने की अभद्रता, मरीजों के सामने जमकर की गाली-गलौज - News Summed Up

डॉक्टर पर उतरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का गुस्सा, देखें VIDEO: 10 माह से पैसे नहीं मिलने से नाराज महिला ने की अभद्रता, मरीजों के सामने जमकर की गाली-गलौज


Hindi NewsLocalRajasthanPaliAnganwadi Worker Abuses Doctor, Video Goes Viralडॉक्टर पर उतरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का गुस्सा, देखें VIDEO: 10 माह से पैसे नहीं मिलने से नाराज महिला ने की अभद्रता, मरीजों के सामने जमकर की गाली-गलौजआंगनबाड़ी कार्यकर्ता व डॉक्टर के बीच हुई बहस।10 माह का मानदेय नहीं मिलने से नाराज एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर करीब साढ़े दस बजे पावा (तखतगढ़) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। वहां मरीजों के सामने डॉ पवन कुमार पर कई तरह के आरोप लगाए। उनसे गाली-गलौच व अभद्रता की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले को लेकर डॉक्टर व अन्य स्टाफ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट तख्तगढ़ थाने में दी।सुबह करीब साढ़े दस बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ पवन कुमार मरीज देख रहे थे। इतने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा कंवर उनके कक्ष में पहुंची। मरीजों के सामने चिकित्सक से ऊंची आवाज में बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि आपके कारण मेरे 10 माह का मानदेय रुका हुआ है। डॉ पवन ने कहां यह आपके विभाग का मामला हैं। मेरा इसमें कोई रोल नहीं। रेखा ने कहा फिर मेरी आंगनबाड़ी पर क्यों आते हो। डॉ पवन ने कहा- चार माह से नहीं आया। टीकाकरण को लेकर आना होता है। आप आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलते ही नहीं हो। ऐसे में टीकाकरण का कार्य प्रभावित होता है। दोनों के बीच करीब दो मिनट तक जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।मामले में डॉ पवन कुमार के अलावा मौके पर मौजूद स्टाफ ने एक रिपोर्ट तख्गतढ़ थाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा कंवर के खिलाफ दी। इसमें बताया कि वह आदतन गैर हाजिर रहती है। टीकाकरण का काम प्रभावित होता है।डॉक्टर से उनके कक्ष में मरीज के सामने तकरार करती महिला।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – कोरोना पॉजिटिव हो गई थी, फिर बेटी की शादी थीमामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पावा रेखा कंवर का कहना हैं कि केंद्र पर रजिस्टर लेने गई थी। डॉक्टर ने कहा- यहां से बाहर निकलो। पहले कोरोना पॉजिटिव हो गई फिर बेटी की शादी आ गई। ऐसे में छुट्टी पर रही। इसके चलते पिछले नौ माह का मानदेय का भुगतान नहीं दिया गया।डॉ पवन – मरीजों के सामने किया अभद्र व्यवहार, थाने में दी रिपोर्टडॉक्टर पवन ने कहा कि महिला चार माह से लगातार गैर हाजिर रहती है। महीने में एक-दो दिन आती है। इनके विभाग ने ही उनका 10 माह का मानदेय रोका है। उसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी मेरे कक्ष में आकर मरीजों के सामने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। इसको लेकर तख्तगढ़ थाने में रिपोर्ट दी।


Source: Dainik Bhaskar July 06, 2021 13:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */