खास बातें डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर कुमार विश्वास का ट्वीट ममता बनर्जी पर साधा निशाना स्वास्थ्य मंत्री और गृहमंत्री से की अपीलपश्चिम बंगाल में डॉक्टरों से मारपीट की घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में देश के कई हिस्सों में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. इस मामले को लेकर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है. डॉक्टरों की हड़ताल: 300 डॉक्टरों का इस्तीफा, ममता और केंद्र में वार-पलटवार, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? उनका कहना था कि ममता के अल्टीमेटम के कारण देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. स्वास्थ्य मंत्री कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट के जरिए कहा था, "मुझे काफी दुख है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर अत्याचार के विरोध में पूरे देश के डॉक्टरों को हड़ताल करनी पड़ी.
Source: NDTV June 15, 2019 05:57 UTC