डेविड वार्नर ने किया दिल जीतने वाला काम, ऑस्ट्रेलियाई युवा फैन के लिए बना यादगार दिन - News Summed Up

डेविड वार्नर ने किया दिल जीतने वाला काम, ऑस्ट्रेलियाई युवा फैन के लिए बना यादगार दिन


नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 David Warner: वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दी। कंगारू टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 41 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका। इसी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 307 रन स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 266 रन पर ढेर हो गई।इस मैच में डेविड वार्नर के बल्ले से 111 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन की पारी निकली। एक साल के बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने के बाद डेविड वार्नर का ये पहला शतक था। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़े थे। लेकिन, इस मैच में इस शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में भी अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार 89 रन की पारी खेलने के लिए डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला था, लेकिन ये मौका थोड़ा खास रहा।दरअसल, 32 वर्षीय डेविड वार्नर को पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के लिए और मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला तो वे प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद ड्रेसिंग रूम जा रहे थे। इसी दौरान स्टैंड्स में बैठे एक ऑस्ट्रेलियाई फैन को उन्होंने अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड दे दिया। डेविड वार्नर ने नेशनल फ्लैग पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया।कुछ ही साल का ये बच्चा जो कि डेविड वार्नर और ऑस्ट्रेलियाई टीम का फैन था इस स्पेशल गिफ्ट को पाकर काफी खुश नज़र आया। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक एंकर से बात करते हुए इस युवा फैन ने कहा, "मैं इसे पाकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। हम बस झंडे को लहरा रहे थे वो (डेविड वार्नर) आए और मुझे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दे दिया।" आप भी सुनिए क्या कहा इस ऑस्ट्रेलियाई युवा फैन ने...David Warner made this young Australia fan's day by giving him his Player of the Match award after the game 🏆Wonderful gesture 👏 #SpiritOfCricket#CWC19 pic.twitter.com/MlvDkuoW4i — Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019डेविड वार्नर के इस भाव को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए जाने के बाद एक साल का बैन झेलने वाले वार्नर फिर से अपने फैंस के दिल में जगह बनाना चाहते हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Vikash Gaur


Source: Dainik Jagran June 13, 2019 11:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...