ऐसे भैंस की नस्ल की जिसके पालन से अधिक दूध मिले. आइए यहां जानिए भैंस की इस नस्ल के बारे में जिससे मिलेगा 15 से 16 लीटर दूध...देश के किसान अब खेती करने के साथ अब पशुपालन भी कर रहे हैं, जिससे किसानों की आमदनी में भी इजाफा हो रहा है. साथ ही इस नस्ल की यह खासियत है कि इसके दूध में वसा (फैट) की मात्रा अधिक होती है, जिससे बाजार में दूध का मूल्य ज्यादा मिल जाता है. इसी वजह से डेयरी व्यवसाय से जुड़े किसान इस नस्ल को प्राथमिकता दे रहे हैं. इन क्षेत्रों के किसान भैंस की इस नस्ल का बड़े पैमाने पर पालन कर रहे हैं, क्योंकि इस नस्ल में अलग-अलग जलवायु परिस्थितियों में खुद को आसानी से ढाल लेने की इसकी क्षमता इसे अन्य नस्लों से अलग बनाती है.
Source: Dainik Jagran January 14, 2026 15:34 UTC