डेढ़ वर्षों में सभी गांवों तक पहुंचेगी बिजली:बाड़ा - News Summed Up

डेढ़ वर्षों में सभी गांवों तक पहुंचेगी बिजली:बाड़ा


जासं,सिमडेग: विधायक भूषण बाड़ा ने दावा किया है कि आगामी 20 22 तक सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र का सभी गांव बिजली की रोशनी से जगमग होंगे। इसके लिए विधायक उन्होंने पहल शुरू कर दी है। विधायक ने अपने विस क्षेत्र के विद्युतविहीन गांव की सूची अपने कार्यकर्ताओं को दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि पंचायत स्तर का कार्यकर्ता अपने प्रखंड अध्यक्ष के पास एवं प्रखंड अध्यक्ष उनके पास सूची जमा करेंगे। ताकि विद्युत विहीन गांव में जल्द से जल्द बिजली पहुंचाया जा सके। विधायक ने कहा है कि कार्यकर्ता जितना जल्दी सूची उपलब्ध कराएंगे, उतनी जल्दी उस गांव में विद्युतीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे 2022 तक अपने विस क्षेत्र के सभी गांव में बिजली बल्ब जलते हुए देखना चाहते हैं। वे जल्द विद्युतविहीन गांवों की सूची विभाग को सौंपेंगे। जिससे कि विभाग के अधिकारी और कर्मी जितना जल्दी हो सके काम शुरू करा दें। विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र में भेजे जा रहे बिजली बिल में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया है। विधायक ने कहा है कि ग्रामीणों के माध्यम से उसके पास अंधाधुंध बिजली बिल भेजे जाने के शिकायत मिलते रहती है। इसमे सुधार लाने की जरूरत है। वहीं विभाग द्वारा हर माह बिजली नहीं भेजा जाता है। इसके बाद दो-तीन साल में एक बार बहुत ज्यादा बिल भेज दिया जाता है। जिससे गरीबों को एक साथ भारी भरकम बिल जमा करने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने हर माह ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली बिल भेजने का निर्देश दिया है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 06, 2021 16:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */