सोनीपत |एडवोकेट वेलफेयर काउंसिल ने बुधवार को वकीलों के नए चेंबर के सामने पौधरोपण अभियान चलाया। अभियान में डीसी विनय सिंह, सेशन जज ललित बत्रा व डीआईजी सतेंद्र गुप्ता भी पौधा लगाने पहुंचे। बार परिसर में 51 पाैधे लगाए गए। डीसी विनय सिंह ने वकीलों के इस प्रयास को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ रही है। सोनीपत में जिस तरह से पौधा रोपण हो रहा है वह आने वाले समय में बेहद फायदेमंद साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट वेलफेयर काउंसिल के स्टेट प्रधान रामसिह दहिया ने की। इस दौरान बार प्रधान राजेंद्र दहिया ने कहा कि पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक होना होगा। काउंसिल की राज्य सचिव किरण, जिला प्रधान एडवोकेट वीरेंद्र, जयराम शर्मा, अजीत यादव, नरेंद्र बल्हारा, मुकेश खत्री, जयवीर, संदीप सरोहा, ऊषा गहलावत, कर्मवीर खोखर, संजय खरेटा, प्रदीप, जोगेंद्र मलिक, ओमप्रकाश आदि वकील मौजूद रहे।
Source: Dainik Bhaskar August 01, 2018 22:54 UTC