एबिक्स पर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन का आरोपयात्रा ने कोर्ट में दायर किया था मुकदमादैनिक भास्कर Jun 06, 2020, 11:32 PM ISTनई दिल्ली. यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक ने अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी एबिक्स इंक के साथ पेंडिंग मर्जर एग्रीमेंट को रद्द कर दिया है। यात्रा ने एबिक्स पर अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा दायर किया है। बता दें कि यात्रा डॉट कॉम की मूल कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक का अधिग्रहण करने के लिए एबिक्स इंक ने एक अनुबंध किया था।कंपनी कर रही हैं नुकसान की मांगयात्रा ऑनलाइन इंक का उपक्रम मूल्य 2019 में 33.78 करोड़ डॉलर (2,300 करोड़ रुपए से अधिक) आंका गया था। यात्रा ऑनलाइन इंक ने एक बयान में कहा कि उसने एबिक्स के खिलाफ डेलवारे स्टेट की चासंरी अदालत में मुकदमा दायर किया है। यात्रा ऑनलाइन समझौते के कथित उल्लंघन के लिए एबिक्स से पर्याप्त नुकसान की मांग कर रही है। यात्रा ऑनलाइन इंक ने कहा, एबिक्स ने समझौते की सामग्री शर्तों का उल्लंघन किया और लेनदेन को बंद करने और यात्रा के शेयरधारकों को निराश किया।
Source: Dainik Bhaskar June 06, 2020 15:33 UTC